स्कूलों में कार्यरत रसोईयों को 8 माह से मानदेय न मिलने से फीकी बीतेगी दीवाली, कार्य बहिष्कार की चेतावनी


भीमापार। जिले में संचालित 2269 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों व 262 मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों को बीते सात माह से मानदेय नहीं मिला है। जिसके चलते वो भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। रसोईयों को साल के 12 में से 10 महीने प्रतिमाह 1500 रुपये मानदेय मध्याह्न भोजन पकाने के लिए मिलता है। मानदेय न मिलने से उनका दशहरे का मेला तो सूना बीता ही, दीपावली भी फीकी रहने की आशंका है। कार्यरत रसोइयों ने बताया कि उन्हें सिर्फ फरवरी 2021 तक का मानदेय मिला है और इसके बाद 7 माह का मानदेय बाकी है और अब 8वां माह भी पूरा होने वाला है। कहा कि मानदेय न मिलने पर हम लोग मजबूर होकर ब्याज पर पैसे लेकर किसी तरह अपना खर्च चला रहे हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दीपावली तक हम लोगों का मानदेय नहीं मिला तो विद्यालयों पर मध्याह्न भोजन बनाना बन्द कर देगें।