जरा सी असावधानी और मौत के मुंह में चला गया किशोर, दर्दनाक मौत देख पूरा मुहल्ला शोकग्रस्त


सैदपुर। नगर के मेन रोड पर बुधवार की सुबह ट्रक से कुचलकर किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। उसके साथ पीछे बैठा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार को ले जा गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नंदगंज के सौरम गांव निवासी मो. साबिर 17 सैदपुर में अपने भाइयों के साथ रहता था और यहीं पर वार्ड 9 स्थित सरैयां मोहल्ले में लोहे का बक्सा व आलमारी बनाने का काम करता था। बुधवार की सुबह वो सब्जी लेने के लिए अपाचे बाइक से घर से निकला। इस बीच पड़ोस के 10 वर्षीय सैफ पुत्र डब्बर को भी बिठा लिया। इसके बाद गली से होकर वो जैसे ही एलआईसी कार्यालय के बगल से मेन रोड पर पहुंचा, गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रक से उसे धक्का लग गया और सड़क पर गिर गया। इस बीच वही ट्रक उसके सिर के ऊपर चढ़कर आगे बढ़ गया, जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। कोतवाल तेजबहादुर सिंह व चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। क्षत विक्षत हो चुके शव को किसी तरह बटोरकर थाने लाए और पीएम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद मृतक के परिजन थाने पहुंचे। मृतक के बड़े भाई आरिफ ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ तहरीर दी। चालक ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया था। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। पिता अकरम और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था।