चोरी व छिनैतियों को अंजाम देने वाले दो शातिर गिरफ्तार, चोरी की 10 मोबाइल बरामद





सादात। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में लंबे समय से मोबाइल चोरियां व छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। उनके पास से उचक्कागिरी व चोरी की गई 10 मोबाइलें भी बरामद हुई हैं। थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने बताया कि मंगलवार की शाम को एसआई महेन्द्र सिंह यादव हेड कांस्टेबल अशोक यादव, अतुल सिंह व शुभम के साथ मखदुमपुर नहर पुलिया के पास गश्त करते हुए पहुंचे थे। इस बीच पुलिस को देख वहां मौजूद दो संदिग्ध भागने लगे। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को दौड़ाकर धर दबोचा और थाने लाए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बृजेश भारती पुत्र शिवमूरत निवासी मउपारा नंदगंज और रजनीश राम पुत्र राममूरत राम निवासी बरहपुर मठिया सादात बताया। तलाशी में दोनों के पास से चोरी किए गए 10 मोबाइल बरामद हुए। उन्होंने बताया कि वो क्षेत्र में चोरियां व छिनैती को अंजाम देते हैं। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हथियाराम मठ पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री, किया दर्शन पूजन
जरा सी असावधानी और मौत के मुंह में चला गया किशोर, दर्दनाक मौत देख पूरा मुहल्ला शोकग्रस्त >>