हथियाराम मठ पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री, किया दर्शन पूजन


भुड़कुड़ा। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह अपने सहयोगियों संग मंगलवार को सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे। यहां उन्होंने वृद्धाम्बिका (बुढ़िया माई) माता और मां सिद्धिदात्री मन्दिर में दर्शन पूजन किया। आदिशक्ति के समक्ष मत्था टेककर समाज व देश में अमन-चैन की कामना की। पूर्वमंत्री ने सिद्धपीठ के 26वें पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री यति से उन्होंने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और देश-समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। इस दौरान उनके साथ अशोक सिंह पप्पू, सचिन यादव, आनन्द आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज