करवाचौथ पर भूखी प्यासी पत्नी कर रही थी इंतजार और पति पड़ोसन की चलनी में कर रह था दीदार, जमकर हुई धुनाई


नंदगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक को करवाचौथ के दिन अपनी पत्नी की जगह पड़ोसन को चलनी में मुंह दिखाना महंगा पड़ गया। जिसके बाद उसकी पड़ोसन को पत्नी ने धुना तो उसके रिश्तेदारों ने पति को धुन दिया। मामला थाने पहुंच गया और पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। युवक की पत्नी निर्जला व्रत रखकर अपने पति के इंतज़ार में बैठी थी। रात हो जाने पर चांद तो निकल आया लेकिन उसके पति का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद वो उदास मन से घर की छत पर चांद का दीदार कर व्रत तोड़ने पहुंची तो वहां चांद से पहले उसका पति पड़ोसन की छत पर दिख गया। जिसके बाद पत्नी आग बबूला हो गयी और अपनी सास व अन्य परिजनों को लेकर पड़ोसन के घर जा धमकी। उस समय उसका पति पड़ोसन की चलनी के पार खड़ा अपनी प्रेमिका को चांद की रोशनी में मुंह दिखा रहा था। ये देख पत्नी आपे से बाहर हो गई और पति को भला बुरा कहते हुए प्रेमिका को पीटने लगी। ये देख पति मौके से फरार हो गया। घर आने पर पत्नी ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। उसका कहना था कि उसका पति अक्सर पड़ोसन को बाइक से घुमाता है और उसके संग रंगरेलियां मनाता है, जिसे वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। इस घटना पर ससुराल के पक्ष के लोग भी महिला के समर्थन में थे। इसके बाद पति घर आया और उसने पत्नी को पीट दिया, ये देख उसके ससुर व देवर ने पति को जमकर धुन दिया। घटना के बाद लोगों ने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी और पत्नी थाने पहुंच गई। घटना के बाबत पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। पूरे घटना की क्षेत्र में खूब चर्चा है।