एकमुश्त समाधान योजना के तहत विभाग ने लगाया शिविर, 80 बकाएदारों ने किया भुगतान





जखनियां। क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव में विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों के बिल का भुगतान जमा करवाने के लिए एकमुश्त समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 80 बकायेदारों ने तत्काल पंजीकरण कराकर बकाया जमा किया। इस दौरान गांव के 10 उपभोक्ताओं के खराब पड़े मीटरों को भी बदला गया। काफी दिनों से कनेक्शन स्वीकृत करवाने के बाद भी जिनके विद्युत बिल नंबर नहीं मिल रहे थे, उनकी शिकायत पर जेई कुलदीप ने अभिलेखों में मिलान कराकर उन्हें कनेक्शन नंबर देकर कनेक्शन जुड़वाया। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि बकायेदारों की जानकारी के लिए विभाग द्वारा लाल पर्ची डोर टू डोर पहुंचाई जा रही है। ताकि बकायेदारों को अपना बकाया व अधिभार में मिलने वाली छूट की जानकारी हो सके। बताया कि ये लाल पर्ची विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों को जागरूक करने के लिए वितरित करवाई जा रही है। इस मौके पर एसडीओ मिठाई लाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिजली बिल के समाधान को गांव में पहुंची टीम, वसूले 75 हजार, 3 पर कार्रवाई
करवाचौथ पर भूखी प्यासी पत्नी कर रही थी इंतजार और पति पड़ोसन की चलनी में कर रह था दीदार, जमकर हुई धुनाई >>