बिजली बिल के समाधान को गांव में पहुंची टीम, वसूले 75 हजार, 3 पर कार्रवाई


सैदपुर। विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना चलाने के साथ ही विभाग गांवों में जाकर बिजली बिल की वसूली भी करा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अवर अभियंता मोहनलाल ने औड़िहार बाजार में अभियान चलाया और कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान करीब 20 कनेक्शनों की जांच कर 75 हजार रूपयों की वसूली की। साथ ही 3 ऐसे लोगों को पकड़ा, जो घरेलू कनेक्शन लेकर कोई व्यवसायिक काम कर रहे थे। कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा कराया जाएगा। इसके अलावा उपभोक्ताओं के मीटर भी लगाए गए। इस मौके पर जेई के साथ सलीम, राजकुमार, आशुतोष शर्मा आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज