अर्धसैनिक कैंटीन का हुआ उद्घाटन, सैनिक परिवारों को मिलेगी काफी सहूलियत


भीमापार। क्षेत्र के मखदुमपुर बाजार में अर्धसैनिक कैंटीन का उद्घाटन किया गया। समाजसेवी जोखन सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद कैंटीन का निरीक्षण किया। संचालक डॉ. सचिन सिंह ने बताया कि यहां पर कैंटीन से संबंधित सारे सामान छूट के साथ मिलेंगे। सैनिक परिवार के लोगों को कार्ड दिखाने पर सामान मिल सकेगा। बताया कि अन्य किसी व्यक्ति को सामान नहीं मिल पाएगा। जवान रामतंवर यादव ने बताया कि इस कैंटीन के यहां खुलने से अब हमें वाराणसी या गाजीपुर नहीं जाना होगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज