उप निबंधक का चंदौली हुआ स्थानांतरण, अधिवक्ताओं व कर्मियों ने दी विदाई


जखनियां। स्थानीय तहसील के उप निबंधन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण चंदौली जनपद के लिए हो गया है। जिसके बाद शनिवार को तहसील के अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उप निबंधन अधिकारी ने कहा कि जीवन में मनुष्य को कार्य करने के लिए तमाम मौके मिलते हैं लेकिन काम के दौरान अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिए पूरी मेहनत करनी चाहिए। वरिष्ठ एडवोकेट शिवानंद सिंह ने कहा कि श्री अजय ने जखनियां में काफी समय तक पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करते हुए हमेशा शासकीय राजस्व में बढ़ोतरी करने व सभी को लेखन कार्य में आवश्यकता अनुसार धनराशि के स्टांप का उपयोग करेने की नसीहत दिए। हमें भी काफी सीखने को मिला है। इस मौके पर वरिष्ठ दस्तावेज लेखक हरिश्चंद्र सिंह, एडवोकेट अशोक यादव, मुनीब यादव, चंद्रभान यादव, शिवानंद सिंह, शिवपूजन चौहान, पद्मकांत पांडे आदि रहे।