सरदार पटेल की जयंती से शुरू होगा जिले के छात्र नेताओं का अभियान, गाजीपुर मांगे यूनिवर्सिटी को देंगे देश भर में गति


गाजीपुर। नगर स्थित स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के छात्र संघ भवन में छात्र नेताओं ने बैठक की और आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन से शुरू होने वाले गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग के लिए ट्विटर अभियान पर चर्चा की। छात्र नेताओं ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुट जाने को कहा। कहा कि ट्विटर अभियान के संचालक दीपक उपाध्याय के साथ सम्पूर्णानंद यादव, प्रशांत यादव, प्रवीण विश्वकर्मा लौहपुरूष की जयंती पर लौह हौसले के साथ एकता दिखाते हुए सुबह 10 बजे से गाजीपुर मांगे यूनिवर्सिटी अभियान को पूरे देश में ऑनलाइन गति देंगे। इस मौके पर गोविंद यादव, शशांक उपाध्याय, पिंटू यादव, दुर्गेश, संदीप राय, प्रवीण विश्वकर्मा, शिवम, अनिल यादव, अभिषेक गोंड, अरविंद यादव, इकबाल अंसारी, आजाद कुशवाहा, अजीत चौधरी, निलेश यादव, अमित यादव, संदीप यादव, रंजीत यादव, दिनेश यादव, रंजीत कुमार वर्मा, रौशन सिंह, जैद आलम, ओजस्व साहू, राजदीप रावत, अभिषेक वर्मा, सत्यम कुमार राय, विशाल कुशवाहा, अभिषेक द्विवेदी, अनुज भारती आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष रणजीत यादव व संचालन महामंत्री राजू यादव ने किया।