समाजसेवी ने लोगों में वितरित किया पौधा, पर्यावरण संरक्षण की अपील





जखनियां। क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी समाजसेवी अरविंद यादव ने स्थानीय कस्बा स्थित सब्जी मंडी तिराहे पर समाजसेवी व मीडियाकर्मियों में पौधे के वितरण कर पर्यावरण सुरक्षित करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने आंवला, बेलपत्र सहित विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित किए। कहा कि अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर भी हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं। कहा कि अगर हम जागरूक होंगे तो एक दिन पूरा देश व पूरी दुनिया जागरूक हो जाएगी। कमलेश यादव, रमेश सोनी, सदरी यादव, सत्येंद्र यादव, कन्हैया यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्वकप के फाइनल से भी रोमांचक मैच में सट्टे का बाजार हुआ गर्म, इस तरह से लगता है सट्टा
अचानक भुड़कुड़ा थाने पहुंचे एसपी और सुनने लगे फरियाद, कर्मियों में मची खलबली, थाने का किया निरीक्षण >>