दशहरा के दिन गाजीपुर के हथियाराम मठ में होंगे प्रदेश के डिप्टी सीएम, प्रशासन ने शुरू की आगमन की तैयारियां





गाजीपुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर आगामी 15 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन होगा। वो सिद्धपीठ के पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज द्वारा आयोजित वृहद धार्मिक अनुष्ठान के समापन अवसर पर होने वाली पूजा-अर्चना और विद्वतसभा में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम के आगमन कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दशहरा के दिन दोपहर बाद सिद्धपीठ पर उनका आगमन होगा। इसे लेकर हेलीपैड निर्माण व अन्य तैयारियां जोरों पर हैं। बेसो नदी के रमणीय तट पर स्थित लगभग सात सौ वर्ष से अधिक प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ के सिद्ध संतों से चली आ रही परम्परा के अनुरूप वर्तमान पीठाधीश्वर द्वारा शारदीय नवरात्र के दौरान देवी पूजन किया जा रहा है। विजयादशमी के दिन महामंडलेश्वर द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज पूजा, शक्ति पूजा, शिव पूजा, शमी पूजा, समाधि पूजन किया जाएगा। इसके उपरांत होने वाली विद्वतसभा के बाद बुढ़िया माता को भोग लगा हलवा-पूड़ी का प्रसाद प्राचीन परम्परानुसार हजारों शिष्य श्रद्धालुओं में महाराज के हाथों वितरित किया जाएगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करीब दो बजे मठ पर पहुंचने के बाद महामंडलेश्वर के सानिध्य में पूजन-अर्चन व विद्वतसभा में शामिल होंगे। उनके आगमन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है। हेलीपैड और मंच निर्माण का कार्य हो रहा है। भुड़कुड़ा कोतवाल ने बताया कि आगमन कार्यक्रम की सूचना प्राप्त हुई है। इससे संबंधित तैयारियां की जा रही है। उधर शिष्य श्रद्धालुओं से आह्वान किया गया है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ के भागी बनें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रधानमंत्री ने इस टैबू पर चुप्पी तोड़ शुरू की थी बड़ी व्यवस्था लेकिन विभागीय चाल के चलते दम तोड़ रही व्यवस्था
बहरियाबाद : बारिश ने गायब की सड़कों की पटरियां, घास व जंगली पौधों से हो सकते हैं बड़े हादसे >>