बहरियाबाद : बारिश ने गायब की सड़कों की पटरियां, घास व जंगली पौधों से हो सकते हैं बड़े हादसे





बहरियाबाद। बहरियाबाद-सैदपुर व बहरियाबाद-चिरैयाकोट मार्ग की पटरी बारिश के चलते नदारद हो गई है। पटरियों पर बड़े-बड़े जंगली पौधे व घास-फूस के झंखाड़ ने कब्जा कर लिया है। जगह-जगह खतरनाक गड्ढे भी हो गये हैं। जिस पर आवागमन करना राहगीरों के लिए खतरनाक हो गया है। बहरियाबाद उदंती नदी के पुल के आगे सैदपुर मार्ग पर पटरी काफी खतरनाक हो गई है। स्थिति यह है कि थोड़ा भी सड़क के किनारे पटरी पर अगर बड़ा वाहन चला गया तो दुर्घटना होना स्वाभाविक है। विशेष कर पटरी के नदारद हो जाने से दोनों तरफ से वाहनों के आनें पर पैदल चल रहे राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय नागरिकों ने सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से पटरी को दुरुस्त कराने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दशहरा के दिन गाजीपुर के हथियाराम मठ में होंगे प्रदेश के डिप्टी सीएम, प्रशासन ने शुरू की आगमन की तैयारियां
सपा सरकार बनने पर वित्तविहीन शिक्षकों को मिलेगा उनका सम्मान, शिक्षामित्र बनेंगे शिक्षक - डॉ. सुरेश >>