गाजीपुर में विश्वविद्यालय की मांग के साथ मुख्यमंत्री के जनता दरबार पहुंचे दीपक उपाध्याय, मिला सकारात्मक भरोसा





गाजीपुर। जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर लगातार प्रयास कर रहे छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने इस दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। उन्होंने लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में जाकर जिले की इस महत्वपूर्ण मांग से उन्हें अवगत कराया है। उन्होंने विश्वविद्यालय की संबंधित मांगपत्र को प्रस्तुत करते हुए सरकार तक प्रबलता से अपनी मांग पहुंचाने का कार्य किया। इस मांग पर शीघ्र विचार किये जाने का ठोस आश्वासन भी मिला। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी मांग को लेकर पहुंचे छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने जनता दरबार में मौजूद सरकार के अधिकारी एवं प्रतिनिधियों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं उनके सौहार्दपूर्ण व्यवहार पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भविष्य में गाजीपुर के विश्वविद्यालय से परिपूर्ण हो जाने का भरोसा जताया। इसी क्रम में अपनी मांग को लेकर छात्रनेता राज्यपाल से मिलने राजभवन भी पहुंचे और वहां भी गाजीपुर में विश्वविद्यालय की आवश्यकता से सबको अवगत कराया। आश्वासन मिला कि जल्द ही छात्रों के प्रतिनिधिमंडल की राज्यपाल से मुलाकात कराई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसान ही तय करता है देश की राजनीति, जन-जन तक पहुंचाएं सरकार की योजनाएं व कार्य - क्षेत्रीय मंत्री
किशोर-किशोरियों के सुरक्षित स्वास्थ्य के लिए हुआ स्वास्थ्य मंच का आयोजन, विशेषज्ञों ने शारीरिक बदलाव की दी जानकारी >>