सैदपुर : जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैपिंयनशिप का दूसरा दिन, अंडर 14 व अंडर 16 में मानक पूरा करने वाले खेलेंगे नेशनल्स





सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 12 से 14 व 14 से 16 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता हुई। जिसमें विभिन्न खेल आयोजित कराए गए। इस दौरान 12 से 14 वर्ष बालक वर्ग में 60 मीटर रेस में मोहित प्रसाद प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय, अवनीश पासवान तृतीय, बालिका में अमृता कुमारी प्रथम, उजाला यादव द्वितीय, आंचल राजभर तृतीय, 600 मीटर रेस में अनिल बिंद प्रथम, अजीत कुमार द्वितीय, मोहित प्रसाद तृतीय, बालिका में अस्मिता प्रजापति प्रथम, उजाला यादव द्वितीय, अमृता तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट थ्रो बालक वर्ग में अंकित यादव प्रथम, विशाल यादव द्वितीय, गोलू चौहान तृतीय, बालिका में एकमात्र अपर्णा सिंह को पहला स्थान मिला। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में गोलू चौहान प्रथम, अवनीश राजभर द्वितीय, विशाल यादव तृतीय, बालिका में अपर्णा सिंह प्रथम व आयुषी सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद में बालक वर्ग में अवनीश पासवान, ऋषभ सिंह, अनिल यादव, बालिका वर्ग में अमृता कुमारी, आयुषी सिंह, काजल क्रमशः तीनों स्थानों पर रहे। 14 से 16 वर्ष आयुवर्ग बालक में 1000 मीटर रेस में श्यामबली कुमार, प्रदीप यादव, अश्वनी कुमार, बालिका में नंदनी राजभर, स्नेहा यादव, आंचल राजभर, 100 मीटर रेस बालक वर्ग में विजय निषाद, अंगद भारती, आकाश यादव, बालिका में प्रगति मौर्य, राखी कुमारी, विजय लक्ष्मी, 300 मीटर रेस बालक में अमरजीत राजभर, राजन पासवान, अनुज यादव, बालिका में विजय लक्ष्मी, अनामिका मिश्रा, स्वीटी यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद बालक में उज्ज्वल सिंह, अंगद भारती, आकाश यादव, बालिका में अनामिका मिश्रा, अंशिका मौर्य व स्वीटी यादव को क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक मिला। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में रोहित सिंह यादव, जुगनु कुमार, हरिओम राय, बालिका में अनामिका मिश्रा, स्वीटी यादव, काजल सिंह को पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला। सबसे शानदार व रोमांचक प्रतियोगिता बीते दिनों ओलंपिक में भारत में स्वर्ण पदक आने वाले इंवेंट जैवलिन थ्रो में देखने को मिला। उसमें सिर्फ बालकों ने ही कमाल दिखाया और बालिकाएं पदक स्थान हासिल करने के पास नहीं पहुंच सकीं। इस दौरान रतन पासवान प्रथम, राजकरन चौहान द्वितीय व सुहेल शाह तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को कमांडेंट रामनवल यादव द्वारा स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। यूपीएए के जिला प्रेसिडेंट अमरजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एक मानक तय किया गया था, उस मानक तक पहुंचने वाले सभी विजेता खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की टीम में चुन लिए गए हैं और वो प्रदेश का प्रतिनिधित्व उस खेल में करेंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव, जिला तकनीकी एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. रूद्रपाल सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकार व पुलिस के लिए सिरदर्दी बने मनीष गुप्ता के फरार चल रहे हत्यारोपी पुलिसकर्मी, एक झटके में 25 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया ईनाम
खींच ले गई मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दादा की मौत व पोता घायल >>