सरकार व पुलिस के लिए सिरदर्दी बने मनीष गुप्ता के फरार चल रहे हत्यारोपी पुलिसकर्मी, एक झटके में 25 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया ईनाम





सैदपुर। गोरखपुर के एक होटल में बीते दिनों हुई कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या के मामले में फरार चल रहे सैदपुर के भटौला निवासी सिपाही प्रशांत समेत 6 आरोपी अब पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बन चुके हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए उन पर घोषित किए गए 25 हजार के ईनाम को बढ़ाते हुए सीधे 1 लाख कर दिया है। एक झटके में ईनाम की राशि को 3 गुना बढ़ाने से स्पष्ट समझ में आ रहा है इस हाईप्रोफाइल बन चुके मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी सरकार व पुलिस के लिए किस कदर जरूरी बन चुकी है। इस मामले में तत्कालीन कोतवाल जगत नारायण सिंह समेत 3 उपनिरीक्षकों व दो कांस्टेबलों पर मनीष की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद कानपुर कमिश्नर द्वारा एसआईटी का भी गठन किया गया है। एसआईटी की टीम मनीष के हत्यारों को ढूंढने के लिए हर संभावित स्थान पर पहुंच रही है। सैदपुर में भी कानपुर पुलिस ने पहुंचकर कई स्थानों पर दबिश दी है। साथ ही प्रशांत के भाई को भी पूछताछ के लिए ले गई और फिर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। वहीं भटौला निवासी प्रशांत कुमार के एक लाख के ईनामियां होने की बात गांव में पता चलने के बाद ग्रामीणों के भी चेहरे हैरान दिखे। सभी के मन में यही प्रश्न था कि आखिर कानून के रक्षक के रूप में शपथ लेने वाले उनके ही गांव के एक सिपाही पर हत्या जैसे जघन्य अपराध करने व फरार होने के लिए एक लाख का ईनाम घोषित किया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिग छात्रा संग स्कूल में दुष्कर्म का आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी का वाहन चालक अवैध तमंचे संग गिरफ्तार, बीईओ हुई संबद्ध व हेडमास्टर निलंबित
सैदपुर : जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैपिंयनशिप का दूसरा दिन, अंडर 14 व अंडर 16 में मानक पूरा करने वाले खेलेंगे नेशनल्स >>