मुंशी प्रेमचंद स्मृति संगम का हुआ आयोजन, बच्चों को पौधे देकर की पर्यावरण संरक्षण की अपील





नगसर। क्षेत्र स्थित असांव गांव में ओम शिवाय रुद्राय जन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में मुंशी प्रेमचंद स्मृति संगम का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव व महासचिव राम गोपाल तिवारी ने मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को व बच्चों को फलदार पौधा वितरित किया। साथ ही उन्हें पौधरोपण के प्रति जागरूक किया और पर्यावरण प्रदूषण मुक्ति का संकल्प दिलाया। इस मौके पर प्रकाश तिवारी, अंकित तिवारी बिट्टू, शंकर कुशवाहा, बृज किशोर कुशवाहा, शिवम तिवारी आदि रहे। अध्यक्षता समाजसेवी कमलेश तिवारी व संचालन कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आजादी की 75 वर्षगांठ पर निकाली गई आजादी की प्रभातफेरी, शहीदों के शहादत से परिचित हुए बच्चे
सिद्धपीठ हथियाराम मठ में शारदीय नवरात्र के पहले दिन स्थापित हुआ कलश, पूजन प्रारंभ >>