सिद्धपीठ हथियाराम मठ में शारदीय नवरात्र के पहले दिन स्थापित हुआ कलश, पूजन प्रारंभ





जखनियां। क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ में शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां सिद्धिदात्री धाम के यज्ञशाला में हवन पूजन हुआ। पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति महाराज ने कलश स्थापित कर हवन पूजन का शुभारंभ किया। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया और गुरु की चरण वन्दना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री यति महाराज के संरक्षकत्व में नवरात्र पर्यंत चलने वाले इस वृहद अनुष्ठान में सिद्धपीठ में भारी भीड़ रही। परिसर के बाहरी क्षेत्र में फूल-माला व नारियल की दुकानें सजाई गयी थी। जो मेले के रूप में तब्दील हो गयी थी। मां के दर्शन के लिए आजमगढ़, बलिया, मऊ सहित अन्य जनपदों के लोग भी आए थे। सुरक्षा के लिए कोतवाल शिवप्रताप वर्मा समेत पीएसी भी तैनात थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुंशी प्रेमचंद स्मृति संगम का हुआ आयोजन, बच्चों को पौधे देकर की पर्यावरण संरक्षण की अपील
पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने सरे बाजार जहर खाकर की जान देने की कोशिश, रेफर >>