आजादी की 75 वर्षगांठ पर निकाली गई आजादी की प्रभातफेरी, शहीदों के शहादत से परिचित हुए बच्चे





जखनियां। राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्रीय एकीकरण के संवर्धन कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के मनिहारी स्थित उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम तथा फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाध्यापक अरविंद राय एवं उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान फिट इंडिया फ्रीडम 2.0 यानी आजादी की प्रभात फेरी भी निकाली गई। प्रभात फेरी उच्च प्राथमिक विद्यालय से मोहब्बतपुर तक पहुंची और पुनः वापस आकर विद्यालय में संगोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो गई। जिसमें देश के वीर शहीदों के बारे में और उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया। कहा कि हमें अपने देश हित में कार्य करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका रेनू, प्रधानाध्यापक गोविंद चौहान, संतोष कुमार, पारस यादव, मीरा सिंह, सुनीता कुमारी, मनोज कुमार, सुमित्रा वर्मा आदि रहे। कार्यक्रम ब्लाक स्काउट मास्टर एवं स्पेशल ओलम्पिक भारत के डीपीडी सन्तोष कुशवाहा ने संचालित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बीडीओ ने ग्राम प्रधानों को दिया प्रशिक्षण, दिया निर्देश
मुंशी प्रेमचंद स्मृति संगम का हुआ आयोजन, बच्चों को पौधे देकर की पर्यावरण संरक्षण की अपील >>