आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बीडीओ ने ग्राम प्रधानों को दिया प्रशिक्षण, दिया निर्देश
जखनियां। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर गुरूवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधानों से कहा कि देश के कानून व्यवस्था और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। बताया कि देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण है जीएसटी हर ग्राम प्रधान अपना जीएसटी जरूर ले। हर कामों में टैक्स देना है। इसके अलावा वित्तीय कार्यों को लेकर भी विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी से बिना किसी तरह का लाभ व रिश्वत लिए सरकार की योजनाएं सीधे लाभार्थी तक पहुंचाएं। कहा कि हर गांव में ग्राम सचिवालय बन रही है और कंप्यूटर ऑपरेटर की भी भर्ती हो चुकी है। कहा कि इससे ग्राम पंचायत के सरकार से जुड़े कर्मचारी की हाजिरी और ग्राम सचिवालय से सारे लोगों का कार्य आसानी से हो पाएगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत फैज अहमद, सतीश कुमार, संजय राजभर, कमलेश चौहान, रोशन लाल, भुल्लन यादव, चानी यादव, लक्ष्मण सिंह, रोशन लाल आदि रहे।