औड़िहार-डोभी रेलखंड पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे सीएसओ, स्पीड ट्रॉयल कर दूसरी पटरी की जाएगी सुचारू





वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर औड़िहार-डोभी के 21 किमी लम्बे रेलखंड पर चल रहा दोहरीकरण व 25 हजार केवी क्षमता का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसके बाद सोमवार को उत्तर पूर्वी सर्किल लखनऊ के मुख्य संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खान इस दोहरीकृत सह विद्युतीकृत लाइन एवं रेलखण्ड का निरीक्षण कर इसकी संरक्षा परखेंगे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय समेत मुख्यालय गोरखपुर एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पूर्वोत्तर रेल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेल संरक्षा आयुक्त सोमवार की सुबह डोभी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद 10 बजे मोटर ट्रॉली से डोभी-औड़िहार रेल खण्ड पर दोहरीकरण के निमित्त बनी नई लाइन का गहन परीक्षण करेंगे। इस दौरान इस खण्ड में पड़ने वाले कर्वेचर, पुल-पुलिया, सिग्नलों, सूचना बोर्ड, पॉवर सब स्टेशन, ओवर हेड ट्रैक्शन, समपार फाटकों आदि का भी निरीक्षण करेंगे। संरक्षा परीक्षण के बाद औड़िहार से डोभी की नई दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत लाइन पर विद्युत इंजन से स्पीड ट्रॉयल भी किया जायेगा। निरीक्षण के बाद अधिकतम गति से नवनिर्मित दूसरी विद्युतीकृत लाइन पर रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गति परीक्षण किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने औड़िहार-डोभी रेलखंड पर पटरियों के आस पास रहने वालों को जागरूक करते हुए कहा कि सोमवार से इस रेलखंड की नई दोहरीकृत लाइन को पूरी तरह से सुचारू समझते हुए पटरियों व ओवरहेड लाइन से सुरक्षित दूरी पर रहें। क्योंकि इस लाइन के ओवरहेड तार में सोमवार से 25 हजार केवी क्षमता का करंट भी प्रवाहित होने लगेगा। मवेशियों को भी पटरियों से दूर रहने की अपील की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खेत में टूटकर गिरे हाईटेंशन तार के करंट से हुई ‘लोकप्रिय’ विद्युतकर्मी की मौत, एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दो दिनों तक हुई बारिश ने मंगई का बढ़ाया जलस्तर, दर्जनों गांवों का टूटा संपर्क >>