खेत में टूटकर गिरे हाईटेंशन तार के करंट से हुई ‘लोकप्रिय’ विद्युतकर्मी की मौत, एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज





खानपुर। थानाक्षेत्र के बभनौली गांव में पानी से भरे खेत में टूटकर गिरे हाईटेंशन तार के करंट के चलते लोकप्रिय विद्युतकर्मी की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई उसे श्रद्धांजलि दे रहा था। गांव निवासी विद्युत संविदाकर्मी सुनील चौहान 45 पुत्र विजयी चौहान गांव के ही वीरेंद्र चौहान की शिकायत पर उसके साथ पानी भरे खेत में टूटकर गिरे एचटी तार को देखने के लिए पहुंचा। हैरानी की बात ये है कि टूटकर गिरने के बावजूद तार में अब तक करंट प्रवाहित हो रहा था। जिसके बाद पानी की जद में आने से सुनील करंट की जद में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ये देख ग्रामीणों ने तत्काल रामपुर विद्युत उपकेंद्र जाकर आपूर्ति बाधित कराई और उसे लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बेहद व्यवहारकुशल सुनील की मौत की जानकारी मिलते ही हर कोई उसके घर पहुंच गया। इधर मौत से आक्रोशित परिजनों का कहना है कि पावर हाउस से शटडाउन के नाम पर रुपयों के लेनदेन का खेल किया जाता है, जिससे अंजान लाइनमैन धोखा खाकर अपनी जान गवां बैठते हैं। सुनील अपने पीछे पत्नी सपना समेत एक तीन वर्षीय बालक और एक वर्षीय बच्ची छोड़ गया है। मां सुरजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना के बाद मृतक के भाई संदीप ने रामपुर उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ अनुराग सिंह को घटना का जिम्मेदार बताते हुए उसके खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी नजीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि एसएसओ के खिलाफ मिली तहरीरके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीतकर पक्का कराएंगे स्टेट चैंपियनशिप का टिकट, 10 को यहां होगा आयोजन
औड़िहार-डोभी रेलखंड पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे सीएसओ, स्पीड ट्रॉयल कर दूसरी पटरी की जाएगी सुचारू >>