पत्नी को सुनसान स्थान पर बुलाकर चेन पहनाने के बहाने गला रेतने वाला कलयुगी पति धराया, गया जेल


खानपुर। थानाक्षेत्र के बभनौली स्थित इचवल गांव में बीते दिनों अपनी पत्नी को मिलने के बहाने बुलाकर व उसे चेन पहनाने के बहाने गले पर चाकू मारकर फरार कलयुगी पति की पुलिस की तलाश पूरी हो गई और खानपुर पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। बीते माह आजमगढ़ के मेहनाजपुर स्थित मानिकपुर निवासी संदीप कुमार पुत्र सुभाष नोएडा से आया और मायके में मौजूद अपनी बभनौली निवासिनी पत्नी सुषमा को मिलने के लिए बुलाया और देररात इचवल के सुनसान पड़े प्राथमिक स्कूल पर ले गया। वहां उसके गले में सोने की चेन पहनाने के बहाने उसके गले को चाकू से रेत दिया और उसकी मौत को तय मानकर वहां से फरार हो गया। इधर सुषमा की चीख पुकार सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में सुषमा के पिता दीपचंद राम ने तहरीर दी थी। शनिवार की सुबह साढ़े 7 बजे सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह को सूचना मिली कि आरोपी पति संदीप किसी काम से भुजहुआं आया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया। घटना का पता चलने के बाद आरोपी संदीप को देखने वालों की भीड़ जुट गई थी।