कच्चे मकानों पर आसमान से आई आफत, धराशायी हुए कई मकान व कईयों की गृहस्थी हुई नष्ट





बहरियाबाद। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कच्चे मकानों पर संकट आ गया है। साथ ही उसमें रहने वालों की भी जान पर बन आई है। भारी बारिश के चलते बहरियाबाद में कईयों के कच्चे मकान धराशायी हो गए। संयोग अच्छा था कि किसी भी घटना में जान की क्षति नहीं हुई। लेकिन घटना में पूरी गृहस्थी चौपट हो गई। इसी क्रम में क्षेत्र के गहनी गांव निवासी रामा यादव, पब्बर राजभर, शिवमूरत राजभर, मोहन राजभर, हरिजन बस्ती में मीरा देवी व राजाराम के रिहायशी कच्चे मकान बारिश व तूफान में जमींदोज हो गए। जिससे उनकी पूरी गृहस्थी के सामान चौपट हो गए। मौके पर ग्राम प्रधान राजेश यादव व हलका लेखपाल पहुंचे और नुकसानों का मुआयना किया। सादात बीडीओ को भी सूचना दी गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संत रामपाल के अनुयायियों ने जन रक्षार्थ किया रक्तदान, रक्तदान को बताया सबसे महान कार्य
पत्नी को सुनसान स्थान पर बुलाकर चेन पहनाने के बहाने गला रेतने वाला कलयुगी पति धराया, गया जेल >>