संत रामपाल के अनुयायियों ने जन रक्षार्थ किया रक्तदान, रक्तदान को बताया सबसे महान कार्य


देवकली। हरियाणा के मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर क्षेत्र के कुसुम्हीं कलां दीक्षा केन्द्र रक्तदान व सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें संत रामपाल के 13 अनुयाइयों ने लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। ब्लड बैंक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजभान सिंह समेत डॉ. साकेत, डॉ नंदलाल दुबे एवं परामर्शदाता डॉ अशोक दास ने रक्तदान शिविर में योगदान दिया। जिला कोऑर्डिनेटर मिलन दास ने कहा कि रक्तदान करना एक पुनीत कार्य है, जिसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। कहा कि रक्तदान से शरीर स्वस्थ होता है, न कि कमजोर। मनोज दास व सतीराम दास ने कहा कि मानव जीवन बड़े भाग्य से मिला है। ये देवताओं को भी दुलर्भ है। संत रामपाल महाराज ने जाति-पाति, छुआछूत, ऊंचनीच, नशा, दहेज प्रथा जैसे सामाजिक बुराइयों का सदैव विरोध करते हुए एक स्वच्छ समाज के निर्माण का संदेश दिया है। इस मौके पर वीरेन्द्र दास, मिलन, मनोज, अशोक, चंदन, हरिकेश, दुर्गेश, अविनाश, कन्हैया आदि रहे।