शास्त्री-गांधी जयंती पर भाजपाजनों ने प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण, वृद्धाश्रम में बांटे गए फल व मिठाईयां





गाजीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं तथा दूसरे प्रधानमंत्री व भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की 118वीं जयन्ती शनिवार को नगर के आमघाट स्थित गांधी पार्क में व शास्त्री नगर स्थित चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरूषों की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सम्मान में नारे भी लगाए। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि ये देश ऐसे महापुरुषों का सदैव कृतज्ञ रहेगा, जिन्होंने देश की आजादी एवं राष्ट्र को संवारने में अपने जीवन को समर्पित कर दिया। इसके पूर्व भाजपा कार्यालय पर भी महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि की गई। इसके बाद महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष किरन सिंह ने लगंड़पुर स्थित वृद्धाश्रम एवं वृद्धजन आवास पहुंचकर वहाँ रह रहे लगभग 40 महिला, पुरूषों में मिष्ठान व फल का वितरण किया। इसके बाद उनका हाल पूछते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्रबंधक ज्योत्सना सिंह से लिया। इस मौके पर ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, अजीत सिंह, शशिकान्त शर्मा, सुनील यादव, अशोक मौर्य, रमाकांत, हर्ष कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो दिनों से आपूर्ति बाधित होने से रातभर अंधेरे में डरकर बैठे रहे लोग, पेयजल की हुई किल्लत
संत रामपाल के अनुयायियों ने जन रक्षार्थ किया रक्तदान, रक्तदान को बताया सबसे महान कार्य >>