मुख्यमंत्री से आशीर्वाद ले डॉ. विजय ने चला सियासी दांव, पार्टी के प्रति निष्ठा के दम पर मांग सकते हैं विधानसभा का टिकट





ग़ाज़ीपुर। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने लखनऊ में आयोजित विशाल सम्मेलन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके उन्हें बुके दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। मुख्यालय पर आयोजित किसान सम्मेलन डिफेंस एक्सपो में प्रदेश कोषाध्यक्ष सीएम से मिले। मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेने के बाद डॉ. विजय ने कार्यक्रम में शिरकत की। जिसके बाद डॉ. विजय की इस मुलाकात को आगामी विधानसभा में उनकी चुनावी रणनीति से भी जोड़ा जा रहा है। बता दें कि डॉ. विजय जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में गाजीपुर से टिकट न मिलने के बाद अब डॉ. विजय विधानसभा चुनावों में भाजपा से टिकट मांग सकते हैं। डॉ. विजय की पार्टी के प्रति निष्ठा देखते हुए विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने में उन्हें मुश्किल भी नहीं होगी। इस दौरान कार्यक्रम में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वंतत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, गन्ना मंत्री सुरेश राणा आदि दिग्गज रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्कूली बच्चों के संस्कार व ईमानदारी देख प्रफुल्लित प्रधानाचार्य ने साल भर की माफ की फीस, करेंगे सम्मानित
घरों में मिलने वाली तुलसी के ये हैं खास वैज्ञानिक महत्व, इस तरह कभी न करें तुलसी का सेवन, हो सकता है नुकसान >>