स्कूली बच्चों के संस्कार व ईमानदारी देख प्रफुल्लित प्रधानाचार्य ने साल भर की माफ की फीस, करेंगे सम्मानित
दुल्लहपुर। सच कहा गया है कि अगर परिजनों के संस्कार अच्छे हों तो औलाद समेत उनके मां-बाप सम्मान के मोहताज नहीं रहेंगे। अच्छे संस्कार वाले बच्चों का भविष्य ही उज्ज्वल भी होता है। स्थानीय कस्बा स्थित दो छात्रों ने ऐसा ही कुछ अच्छा काम किया, जिसके बाद पूरे कस्बे न सिर्फ उनकी चर्चा है, बल्कि उनके स्कूल ने भी उनकी साल भर की फीस माफ करने का ऐलान किया है। क्षेत्र के सिखड़ी स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय स्कूल में सिहाबारी निवासी अनिल यादव पुत्र परमहंस यादव व आकाश यादव पुत्र ऋषिकेश यादव कक्षा नौ के छात्र हैं। सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद वो घर जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें 8 हजार रूपए गिरे हुए मिले। जिसके बाद संस्कार के धनी इन बच्चों ने रूपए उठाए और सीधे घर पहुंचे। इसके बाद उन रूपयों को अपनी मां को देते हुए पूरी बात बताई। बच्चों की तरह की मां भी संस्कारी निकली और उन्होंने बच्चों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि इसे स्कूल के प्रधानाचार्य को दे दो। इसके बाद बच्चों ने रूपए प्रधानाचार्य पारस नाथ राय को रूपए सौंप दिए। बिगड़ने वाली उम्र में बच्चों की ईमानदारी व समझदारी प्रधानाचार्य को इस कदर बेमिसाल लगी कि उन्होंने दोनों बच्चों को विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सम्मानित करने के साथ ही साल भर की फीस ही माफ कर दी। इसके बाद रूपए के मालिक ने विद्यालय से संपर्क करके रूपए को वापस हासिल किया और पुरस्कारस्वरूप बच्चों को कुछ धनराशि देनी चाही, लेकिन बच्चों ने नम्रतापूर्वक मना कर दिया। इस बात की पूरे क्षेत्र में चर्चा है।