बूथ सत्यापन का हुआ कार्य, पीएम के मन की बात कार्यक्रमों को कार्यकर्ताओं ने सुना
सादात। स्थानीय उत्तरी मंडल के शिशुआपार शक्ति केंद्र के बूथ 273 पर बूथ समिति सदस्यों एवं मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना। साथ ही भाजपा द्वारा चलाये जा रहे बूथ सत्यापन अभियान को बूथ समिति के सदस्यों को पूरा किया। सत्यापन अधिकारी श्री राय ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के आधार पर संगठन को मजबूत बनायें, साथ ही बूथ सत्यापन की गंभीरता को समझते हुए सत्यापन कार्य को समय से पूर्ण करें। इस मौके पर रघुवंश सिंह, फैयाज अहमद, कुंदन सिंह, प्रदीप गोंड, सुशील राय, विशुन राम, संग्राम प्रजापति, रमेश गुप्ता, अजय राय, दिनेश सिंह, लीलावती राजभर, शम्भू राय आदि रहे।
गाजीपुर। भाजपा के बूथ समिति सत्यापन के विशेष अभियान के तहत रविवार को पांचवें दिन सत्यापन का कार्य तेजी से पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। 31 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के दौरान चलाए जा रहे बूथ समितियों के सत्यापन के दौरान जखनियां विधानसभा के बूथ 298 व 299 पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को कार्यकर्ताओं संग सुना। इस मौके पर ओमकार सिंह, जगदीश सिंह आदि रहे।
सदर विधानसभा के महाराजगंज बूथ पर सत्यापनकर्ता मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने डॉ मोहन जायसवाल के आवास पर मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, राम लखन बिंद, पुनीत सिंह, डॉ मोहन जायसवाल, अनिल जायसवाल, सांचू बिंद, रामविलास गुप्ता, रंजीत कुमार पासी आदि रहे।