सीएमओ के औचक निरीक्षण का दिख रहा असर, मुहम्मदाबाद सीएचसी पर सुदृढ़ हो रही चिकित्सा सुविधाएं





ग़ाज़ीपुर। सीएमओ डॉ. हरगोविंद सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद बीते दिनों लगातार किए गए स्वास्थ्य केंद्रों के औचक निरीक्षण के बाद केंद्रों की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। 6 अगस्त को मोहम्मदाबाद सीएचसी के निरीक्षण के दौरान वहां गंदगी, मरीजों के बैठने की समस्या के साथ ही वार्ड की व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त मिली थी। जिसके बाद सीएमओ ने केंद्र अधीक्षक को 10 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए स्थिति सुधारने को कहा था। इसका असर केंद्र पर दिखने लगा है। पूरे परिसर में अब रंगाई पुताई के साथ ही परिसर में फैली गंदगी को पूरी तरह से साफ कराने का काम कर दिया गया है। साथ ही मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था और वार्ड को चुस्त-दुरुस्त भी कर दिया गया है। बताया कि चिकित्सालय परिसर के अंदर हर वक्त बिजली की व्यवस्था जेनेरेटर के साथ कर दी गई है। केंद्र पर स्थिति को पूरी तरह से सुचारू किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तबादले के बाद भदोही गए डॉ. प्रगति, अब डॉ. केके वर्मा को मिली जिले की ये अहम जिम्मेदारियां
ऑनलाइन कक्षाओं के बाद अब विभाग की नई पहल, ‘रूम टू रीड मोबाइल लाइब्रेरी’ से बच्चों को देंगे शिक्षा, बीएसए ने किया शुभारंभ >>