भाकपा के 22वें जिला सम्मेलन का हुआ आयोजन, भाजपा सरकार की नीतियों की हुई निंदा





जखनियां। भाकपा का 22वां जिला सम्मेलन क्षेत्र के कुडिला गांव स्थित एक निजी विद्यालय पर आयोजित किया गया। सम्मेलन में सचिव प्रेमनाथ ने कहा कि वर्तमान में जिस हालत से देश गुजर रहा है, ऐसे में अब भाकपा को सत्ता में आने की आवश्यकता है। भाकपा व वामपंथी ताकतों को मजबूत करने का आवाह्न करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सिर्फ कारपोरेट की सरकार बनकर रह गई है। उन्होंने कृषि क्षेत्र के तीनों काले कानूनों को खत्म करने, मजदूरों के अधिकारों की वापसी करने और बिजली कानून संशोधन करने की मांग की। बैठक में सरकार की नीतियों, भाजपा की कारपोरेट नीति, देश के कल-कारखाने, खनिज, महत्वपूर्ण संस्थानों आदि को एक-एक कर बेचने की कड़ी निंदा की गई। कहा कि भाजपा अंग्रेजों की तरह फूट डालो, राज करो की नीति पर चल रही है। जनता का महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम, पाकिस्तान, तालिबान, मंदिर मस्जिद आदि की बात कर रही है। सम्मेलन में सर्वसम्मति से विजय बहादुर सिंह को पार्टी का जिला सचिव बनाया गया। इस मौके पर रामदरस, नसिरुद्दीन, आरएम राय, एसके राय, मारकंडेय, जोगेंद्र, वीरेंद्र कुमार गौतम आदि रहे। अध्यक्षता राव वीरेंद्र व रामसूरत मंडल ने की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नृशंसता : पत्नी ने दिया कम कमाई का ताना तो वहशी पति ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी पत्नी की हत्या, हुआ फरार
जखनियां : सड़कों के गड्ढों के चलते रेल यात्रियों की हो रही फजीहत, रेलवे ने अस्थाई उपाय कर दी राहत >>