जखनियां : सड़कों के गड्ढों के चलते रेल यात्रियों की हो रही फजीहत, रेलवे ने अस्थाई उपाय कर दी राहत





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन के पास, भुड़कुड़ा मार्ग पर, चौजा तिराहा, मां काली बस स्टैंड के पास व पोस्ट ऑफिस मोड पर सड़कों के टूटकर पूरी तरह से जर्जर हो जाने के चलते सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। उन गड्ढों में जल जमाव होने से आए दिन उसमें गिरकर लोग चोटिल होते हैं। इस समस्या के बाद शनिवार को गड्ढों को अस्थाई रूप से ईंट के टुकड़े डालकर गड्ढों को पाटा गया। ठेकेदार नंदू ने बताया कि यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा अस्थाई रूप से ईंट डलवाकर गड्ढा पटवाया जा रहा है। मॉनसून जाने के बाद सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाकपा के 22वें जिला सम्मेलन का हुआ आयोजन, भाजपा सरकार की नीतियों की हुई निंदा
टीकाकरण की व्यवस्था के बावजूद नहीं पहुंची वैक्सीन, बिना टीकाकरण के वापस लौटे लोग >>