अरसे बाद खुले पूर्व माध्यमिक स्कूल, कहीं माला पहनाकर तो कहीं ढोल नगाड़े से किया गया बच्चों का स्वागत





सैदपुर। कोरोना के चलते लंबे समय से बंद चल रहे कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल मंगलवार को पूरी क्षमता के साथ खुल गए। इस दौरान पहले दिन सभी निजी व परिषदीय स्कूलों में उनका भव्य स्वागत किया गया। रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल, बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल, डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल, आरजेपी स्कूल आदि में बच्चों के आने पर उन्हें माला पहनाकर व फूल छिड़ककर स्वागत किया गया। इसके अलावा अनौनी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार व संकुल शिक्षक मोहन सिंह यादव द्वारा बच्चों के सम्मान में पूरे गांव में ढोल नगाड़े के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें बच्चे अपने ही सम्मान जुलूस व नामांकन जागरूकता रैली का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इसके पश्चात स्कूल पहुंचने पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उनका स्कूल में स्वागत किया गया। इस मौके पर शिक्षक प्रीति तिवारी, राकेश चंद्र, धर्मेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार आदि रहे। वहीं औड़िहार स्थित कंपोजिट विद्यालय पर बच्चों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। बच्चे भी अपने स्वागत पर बेहद अभिभूत दिखे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीईटी-2021 परीक्षा में दिखी बेहद सख्ती, आंखों में आंसू भरकर घर वापस गए परीक्षा में थोड़ी देर पहुंचे परीक्षार्थी
उत्कृष्ट कार्यों के औड़िहार के आरपीएफ व जीआरपी चौकी प्रभारी को डीजी से मिला सम्मान, पूरे क्षेत्र का बढ़ा गौरव >>