पीईटी-2021 परीक्षा में दिखी बेहद सख्ती, आंखों में आंसू भरकर घर वापस गए परीक्षा में थोड़ी देर पहुंचे परीक्षार्थी





सैदपुर। यूपीएसएसएससी के निर्देशन पर निजी संस्था द्वारा पूरे प्रदेश में पहली बार आयोजित कराई जा रही पीईटी परीक्षा सैदपुर क्षेत्र में बेहद शांतिपूर्ण व सख्ती भरे माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर नीट या एसएससी जैसी परीक्षाओं की कड़ाई देखने को मिली। परीक्षा शुरू होने के समय से 15 मिनट पूर्व पहुंचने पर भी परीक्षार्थियों को वापस भेज दिया जा रहा था। सैदपुर नगर स्थित 3 केंद्रों समेत सिधौना व बासूपुर स्थित परीक्षा केंद्रों पर यही स्थिति रही। टाउन नेशनल इंटर कॉलेज पर सुबह पौने 10 बजे एक महिला जखनियां से पहुंची लेकिन परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाने के बाद उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह व केंद्र व्यवस्थापक अनिल विश्वकर्मा ने समय खत्म होने की बात कहकर उसे रोक दिया। इसके बाद मुहम्मदाबाद निवासी दिव्यांग परीक्षार्थी जुगनू सिंह यादव अपनी बहन विभा के साथ पहुंचा, बलिया से धनजी सोनी, विशांत यादव, चंदन, विक्की आदि पहुंचे परीक्षा शुरू हो जाने के चलते उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। जिसके चलते उनमें से कुछ परीक्षार्थी रोते हुए वापस गए। उन्होंने बताया कि उनकी ट्रेन लेट हो गई थी। यही हाल सभी परीक्षा केंद्रों पर रहा। किसी भी केंद्र पर अबकी बार परीक्षार्थियों के बहाने नहीं चले और परीक्षा छुड़वा दी गई। दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से हुई। लेकिन 1 बजे से ही निरीक्षण कर उन्हें अंदर भेजा जा रहा था। राजकीय डिग्री कॉलेज पर परीक्षा केंद्र से करीब 150 मीटर दूर गेट पर ही चेक करके अंदर भेजा जा रहा था। पहली पाली में टाउन नेशनल इंटर कॉलेज पर पंजीकृत 480 में से 73, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय पर 360 में से 71, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर 264 में से 33 व रामकरन इंटर कॉलेज पर 480 में से 101 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा देने के बाद सबसे ज्यादा समस्या साधन की हुई। बस स्टैंडों पर सभी बसें भरी होने के चलते परीक्षार्थी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते भी दिखे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 1300 ग्राम गांजा संग तस्कर गिरफ्तार, गया जेल
अरसे बाद खुले पूर्व माध्यमिक स्कूल, कहीं माला पहनाकर तो कहीं ढोल नगाड़े से किया गया बच्चों का स्वागत >>