उत्कृष्ट कार्यों के औड़िहार के आरपीएफ व जीआरपी चौकी प्रभारी को डीजी से मिला सम्मान, पूरे क्षेत्र का बढ़ा गौरव





सैदपुर। औड़िहार के आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा व औड़िहार के जीआरपी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार साहनी को आरपीएफ के डीजी अरूण कुमार झा द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उनके द्वारा दिए गए इस सम्मान से पूरे जिले का मान बढ़ा है। ये सम्मान निरीक्षक स्तर पर पूरे मंडल में सिर्फ दो निरीक्षकों को मिला है। वहीं पूरे मंडल में जीआरपी प्रभारी समेत कुल 5 लोगों को ये सम्मान मिलने का गौरव हासिल हुआ है। जिसमें आरपीएफ प्रभारी व जीआरपी चौकी प्रभारी समेत वाराणसी सीआईबी के अरविंद कुमार, गाजीपुर सिटी के मान सिंह यादव व उदयराज हैं। औड़िहार के दो अधिकारियों के सम्मानित होने की सूचना के बाद क्षेत्रवासी भी हर्षित हैं। गौरतलब है कि आरपीएफ प्रभारी ने जहां टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दर्जनों बड़े व छोटे दलालों को पकड़कर जेल भेजा है तो जीआरपी चौकी प्रभारी ने औड़िहार जंक्शन पर ट्रेनों में अपराध पर बेहद नियंत्रण करते हुए कई उचक्कों व चोरों को पकड़कर जेल भेजा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अरसे बाद खुले पूर्व माध्यमिक स्कूल, कहीं माला पहनाकर तो कहीं ढोल नगाड़े से किया गया बच्चों का स्वागत
निषाद पार्टी से इस्तीफा देकर वीआईपी के प्रदेश महासचिव बने मनीष, निषाद पार्टी पर लगाया आरोप >>