मंडलीय खेल प्रतियोगिता में शहीद स्मारक के बच्चों का अग्रणी प्रदर्शन



नंदगंज, गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद स्थित अष्टशहीद इंटर कॉलेज में आयोजित 70वें जनपदीय एवं 64वें मंडलीय खेलकूद व सांस्कृतिक समारोह 2018 में प्रतिभाग करते हुए स्थानीय शहीद स्मारक इंटर कॉलेज के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।



इस दौरान गौरव प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने बालिका वर्ग के लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम, भजन व क्रियात्मक गीत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में बालक वर्ग के भजन प्रतियोगिता में प्रथम व लोकगीत में द्वितीय स्थान प्राप्त हासिल किया। क्रीड़ाधीक्षक अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में खेलकूद के कार्यक्रम में बालक वर्ग में हुई 100 मीटर दौड़ में मनीष बिन्द ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग के 1500 व 5000 मीटर दौड़ में रेनू भारती ने ही क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य उदयराज, अभय कुमार सिंह, ईश्वरदेव सिंह, गौरव प्रताप सिंह, गुलाब यादव, महेंद्र राम, हरीनंद आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब ऑनलाइन लेनदेन कर डिजिटल होंगे व्यवसायी
योगी जी! खेतों की खड़ी फसल चर जा रहे छुट्टा मवेशी, विभाग भी है मस्त >>