कृष्ण सुदामा के सादात व कैथी संस्थानों में निःशुल्क होगा बीटीसी में प्रवेश, 20 जुलाई से करें आवेदन - डॉ. विजय यादव


गाजीपुर। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स सादात ग़ाज़ीपुर व कैथी वाराणसी के प्रबंधक डॉ विजय यादव ने बताया कि एनसीटीई नई दिल्ली द्वारा संचालित बीटीसी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई से कालेज कैम्पस में भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए छात्र-छात्राओं को विशेष सुविधा प्रदान करते हुए कालेज मैनेजमेंट ने बीटीसी के लिए ऑनलाइन निःशुल्क आवेदन भरने का निर्णय लिया है। डॉ विजय यादव ने कहा कि प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षक बनने का यह अंतिम अवसर है नहीं तो अगले साल से चार वर्षीय कोर्स एंटीग्रेटेड बीटीसी का पाठ्यक्रम लागू हो जायेगा जिससे छात्र-छात्राओं बीटीसी की डिग्री हासिल करने में समय और पैसा ज्यादा लगेगा।