ट्रक चालक एसोसिएशन की हुई बैठक, चालकों की समस्याओं को दूर करने की हुई मांग


नंदगंज। क्षेत्र के रामपुर बंतरा स्थित मां काली मंदिर परिसर में सोमवार को नंदगंज ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें ट्रक चालकों की मांगें व समस्याएं जोर-शोर से उठाई गईं। इस दौरान बैठक में एसोसिएशन के ट्रांसपोर्टर्स ने डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के चलते एफसीआई व सीमेंट/खाद ट्रेडर्स से 15 प्रतिशत माल भाड़ा बढ़ाकर देने की शर्त रखी गई है। बताया कि ट्रक एसोसिएशन ने विधिवत 19 जुलाई से 15 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाए जाने की सूची भी जारी कर दी है। अध्यक्षता कर रहे नंदलाल यादव ने बताया कि कुछ ट्रेडर्स हमारी शर्तें मानने को तैयार हैं, लेकिन जब तक सभी ट्रेडर्स द्वारा 15 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने की बात नहीं मानी जाती, ट्रकों पर लोडिंग बंद रहेगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी सीमेंट, खाद, गेहूँ, चावल के ट्रेडर्स की होगी। इसके अलावा रेलवे रैक प्वाइंट से ट्रैक्टरों द्वारा माल ढुलाई का विरोध करते हुए कहा कि ट्रैक्टर-ट्रालियों के पास न तो माल की ढुलाई का लाइसेंस है और न ही किसी प्रकार से इन्हें लदान ढुलाई के लिए पंजीकृत कराया गया है। यहां तक कि ट्रैक्टर चालक अपनी ट्रालियों को ट्रकों की लाइनों में खड़ी कर देते हैं, जिससे दिक्कतें ट्रक चालकों को आ रही हैं। अतः ट्रेडर्स द्वारा ट्रैक्टरों से ढ़ुलाई कराना परिवहन नियमों का उल्लंघन है। पवन राय, अशोक यादव, रविंद्र यादव, दुर्गेश, सगीर, रामाशंकर राम, शम्भू, कृष्णा यादव, इरशाद खां, विपिन सिंह, कल्लू सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, अनिल यादव, अच्छे यादव, बबलू, रमेश, संजय यादव, आशीष कुमार यादव आदि मौजूद रहे। संचालन शिवप्रसाद सिंह ने किया।