बकरीद पर बकरों की दोगुनी से 8 गुनी हुई कीमत तो कारोबारियों ने ऑनलाइन सजाई बकरा मंडी, इस तरह बेच रहे बकरे



बिंदेश्वरी सिंह



खानपुर। ईद-उल-अजहा पर एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा दिख रहा है। योगी सरकार के निर्देश के बाद अब कोरोना गाइडलाइंस के साथ लोग बकरीद मनाएंगे। एक तरफ जहां बकरों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है, वहीं उनके दाम भी पिछले साल के मुकाबले बेहद अधिक हो गए हैं। बाजार में बकरों की कीमत पिछले साल की अपेक्षा दोगुनी से 8 गुनी तक हो गई है। महंगाई, कोरोना संक्रमण और क्षेत्र में कहीं भी बकरा मंडी नहीं लगने के चलते आमजन परेशान हैं। बकरी पालकों के यहां भी लोग अपनी पसंद के बकरों और भेड़ों को कम दाम पर खरीदने के लिए मोलभाव में जुटे हुए हैं। पिछले साल जहां 5 हजार में बकरे मिल जा रहे थे, तो अबकी बार 10 हजार से कीमत की शुरूआत हो रही है और अधिकमत 40 हजार रूपयों तक पहुंच रही है। इसके बावजूद कुछ लोग खरीदने को विवश हैं। इस बढ़ती कीमतों के चलते बाहर के व्यापारियों ने बकरों की ऑनलाइन मंडी सजा ली है और बकरों की बिक्री शुरू कर दी है। फेसबुक, व्हाट्सएप पर बकरा मालिक अपना पता व नंबर शेयर करते हुए कुर्बानी के बकरे बेच रहे हैं। इस बकरीद पर कुर्बानी के लिए खास माने जाने वाला दुंबा इस बार भी बाजार में नहीं मिल रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा के सादात व कैथी संस्थानों में निःशुल्क होगा बीटीसी में प्रवेश, 20 जुलाई से करें आवेदन - डॉ. विजय यादव
भीषण गर्मी के बीच बारिश ने हर किसी की बुझाई प्यास, स्वाति नक्षत्र की बारिश कईयों के लिए बनी वरदान >>