पंचायत चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने पर डीएम का आभार जताने पहुंचे डॉ. मुकेश व बृजेंद्र राय





सैदपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को सकुशल संपन्न कराने पर सोमवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को धन्यवाद देने व आभार जताने के लिए डॉ. मुकेश सिंह व पूर्व कार्यसमिति सदस्य बृजेंद्र राय जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को गुलदस्ता देकर आभार जताया। कहा कि चुनावों को जिलाधिकारी ने जिस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया, वो काबिलेतारीफ है। इस दौरान डॉ. मुकेश सिंह ने जिलाधिकारी से जिले की कई समस्याओं से भी अवगत कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 22 जुलाई को पहली बार गाजीपुर आए रहे भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, स्वागत को बनाई गई रणनीति
ट्रक चालक एसोसिएशन की हुई बैठक, चालकों की समस्याओं को दूर करने की हुई मांग >>