22 जुलाई को पहली बार गाजीपुर आए रहे भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, स्वागत को बनाई गई रणनीति





गाजीपुर। भाजपा जनजाति मोर्चा की बैठक सोमवार को नगर में हुई। इस दौरान गोंड व खरवार समाज के लोगों से अपील किया गया कि आगामी 22 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय गोंड का प्रथम जनपद आगमन हो रहा है। ऐसे में सभी गोंड व खरवार समाज के लोग एकजुट होकर उनका भव्य स्वागत करें। बताया कि स्वागत समारोह कटवा मोड़ से शुरू होकर भाजपा कार्यालय तक होगा। इसके बाद वहां सभी लोग प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान करेंगे। जिलाध्यक्ष लालजी गोंड ने पूरे जनपद के सभी गोंड एवं खरवार समाज के लोगों को एकजुट कर होकर कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दीना खरवार, जिला महामंत्री जितेंद्र गोंड, विनोद खरवार, जिला उपाध्यक्ष पंचदेव गोंड, एडवोकेट विजय गोंड, सोनू गोंड, नारद गोंड, सेवा गोंड, घनश्याम गोंड आदि रहे। संचालन संतोष कश्यप ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को विधान परिषद में उठाएंगे शिक्षक एमएलसी, बैठक में शिक्षकों की जानीं समस्याएं
पंचायत चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने पर डीएम का आभार जताने पहुंचे डॉ. मुकेश व बृजेंद्र राय >>