वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को विधान परिषद में उठाएंगे शिक्षक एमएलसी, बैठक में शिक्षकों की जानीं समस्याएं


खानपुर। विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम समय बचा है। ऐसे में सरकार के सभी अंग पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। प्रदेश सरकार की संसदीय समिति के पदाधिकारी भी वर्तमान में पूर्वांचल के दौरे पर हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के बभनौली स्थित बिछुड़ननाथ धाम पर शिक्षकों की समस्या जानने के लिए रविवार की देरशाम शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव पहुंचे और वित्तविहीन शिक्षकों संग बैठक की। इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं को जानकर उन्हें भरोसा दिया कि वो उनकी समस्याओं को नेकर मुख्यालय जाएंगे और विधान परिषद में उठाएंगे। रविवार की शाम को पहुंचे शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव ने सैदपुर ब्लॉक व जिले के वित्तविहीन शिक्षकों संग वार्ता की। शिक्षकों ने बताया कि उन्हें किस तरह की समस्याएं होती हैं और किस तरह का मुफलिसी भरा जीवन बिताना पड़ता है। वित्तविहीन शिक्षक संघ के जिला प्रभारी श्यामलाल यादव ने कहा कि प्रदेश में करीब 70 प्रतिशत वित्तविहीन शिक्षकों के सहयोग से ही शिक्षण कार्य संभव हो पाता है, इसके बावजूद उन्हें उनके न्यूनतम मानदेय से भी वंचित रखा गया है। कहा कि कोरोना काल में वित्तविहीन विद्यालयों के बंद होने से कई शिक्षक भूखमरी के कगार पर आ गए हैं। उन्होंने पिछली सरकार में शुरू की गई मानदेय व्यवस्था को पुनः बहाल करने की मांग की। इस मौके पर आगरा अलीगढ़ मंडल के एमएलसी डॉ आकाश अग्रवाल, कमलेश यादव, श्यामलाल यादव, भोला पांडेय, रामजन्म यादव, सुजीत त्रिपाठी, कैलाश यादव, बालाजी, रमेश यादव आदि रहे।