पति को हत्या करने से मना करने में हुई चाकू की छीनाझपटी, पत्नी को लग गया चाकू





सैदपुर। देवकली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से चाकू की छीना झपटी में चाकू उसके ही पत्नी के पेट में लग गया। जिसके बाद उसे लेकर परिजन आनन फानन में सैदपुर स्थित वर्ल्डग्रीन अस्पताल आए और वहां कुछ देर उपचार कराकर तत्काल वाराणसी चले गए। देवकली के एक गांव निवासी युवक ने किसी को मारने के लिए रामपुरी स्टाइल का बटन वाला एक चाकू ऑनलाइन खरीदा। चाकू आने के बाद उक्त युवक की पत्नी ने पति को मना किया कि वो ऐसा काम न करे। जिस पर पति नहीं मान रहा था तो पत्नी उससे चाकू छीनने लगी। इस बीच छीना झपटी में चाकू का बटन खुल गया और चाकू पत्नी के पेट में लग गया। जिसके बाद वो लहूलुहान हो गई। खून देख परिजन तत्काल उसे लेकर सैदपुर आए और यहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी चले गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रक की रफ्तार इतनी तेज कि तोड़ दिया 4 फीट मोटे लोहे का हाईट गेज, बड़ा हादसा होने से बचा
ससुराल में रह रहे युवक की संदिग्ध हाल में मौत, मुंह से निकल रहा था झाग, हत्या की आशंका >>