ट्रक की रफ्तार इतनी तेज कि तोड़ दिया 4 फीट मोटे लोहे का हाईट गेज, बड़ा हादसा होने से बचा





सैदपुर। नगर के बहरियाबाद रोड पर तरवनियां में रेलवे अंडर पास के लिए लगाए गए हाईट गेज को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। संयोग अच्छा था कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा जान माल की हानि से इंकार नहीं किया जा सकता था। इधर टक्कर मारने के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। अंडर पास के पूर्व उसके साइज के अनुसार एक करीब 4 फीट मोटा लोहे का मजबूत हाईट गेज रेलवे द्वारा लगाया गया है। ताकि कोई बड़ा वाहन उसके पार जाकर अंडर पास में न फंस जाए। इस बीच रविवार की दोपहर उधर से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मारी। टक्कर इस कदर तेज थी कि बेहद मोटा व मजबूत लोहे का गर्डर बीच से टूटकर धराशायी हो गया। बाद में उसे रास्ते से हटाकर आवागमन बहाल किया गया। वहीं चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ऑनलाइन कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, 4 स्थानों पर पूरी हुई तैयारियां
पति को हत्या करने से मना करने में हुई चाकू की छीनाझपटी, पत्नी को लग गया चाकू >>