ससुराल में रह रहे युवक की संदिग्ध हाल में मौत, मुंह से निकल रहा था झाग, हत्या की आशंका


जमानियां। थानाक्षेत्र के इजरी स्थित वनवासी बस्ती में ससुराल में रह रहे युवक की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिहार के रोहतास जनपद के अखोड़ी गोला स्थित देवरिया निवासी रवि वनवासी 25 अपनी पत्नी व 3 बच्चों को लेकर 5 दिनों पूर्व अपने इजरी निवासी ससुर घुरहू के घर आया था। तभी से वो यहीं रह रहा था। रविवार की सुबह वो कहीं गया था और वापस आते ही जमीन पर गिरकर तड़पने लगा, उसके मुंह से झाग निकल रहा था। जिसके बाद परिजन उसे लेकर सीएसचसी गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसे जहर दे दिया है। वहीं कुछ लोगों का अनुमान है कि उसने खुद ही किसी बात पर जहर खा लिया है। इस बाबत मृतक की पत्नी सोखिया वनवासी ने थाने में तहरीर दी है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।