ऑनलाइन कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, 4 स्थानों पर पूरी हुई तैयारियां


जखनियां/बहरियाबाद। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार की सुबह 10 बजे से क्षेत्र के 4 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें पंचायत भवन दुल्लहपुर शंकर सिंह पर 22, प्रापा जलालाबाद पर 22, प्रापा जखनियां गोविंद पर 23 तथा ब्लॉक सभागार जखनियां में 23 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एडीओ पंचायत फैज अहमद ने सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से अपील किया कि वो निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थलों पर ससमय उपस्थित होकर ऑनलाइन प्रशिक्षण में हिस्सा लें। कहा कि ग्राम प्रधान अपने सुविधानुसार नजदीकी प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचकर प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण के जरिए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने ग्राम सभाओं में लाभार्थियों को इसका लाभ पहुंचाएं।