सड़क दुर्घटना में मृत वृद्ध की तीसरे दिन भी नहीं हो सकी शिनाख्त, पोस्टमार्टम को गया शव


खानपुर। थानाक्षेत्र ईशोपुर में सड़क दुर्घटना में मृत वृद्ध की तीसरे दिन रविवार को भी शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद उसके शव को मर्चरी हाउस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस बाबत सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया कि शुक्रवार की भोर करीब तीन बजे एक कार रूकी और उसने बताया कि हाईवे पर ईशोपुर के पास सड़क किनारे एक वृद्ध घायल होकर पड़ा है। जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर उपचार को आए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वृद्ध के सिर में गंभीर चोट लगी थी। इस बीच उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। संभवतः उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। मौत के बाद शिनाख्त न होने से पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवा दिया था लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हुई। जिसके बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया गया। मृतक ने छींटदार लुंगी व हाफ बनियान पहने था। सोशल मीडिया के जरिए शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।