मवेशियों का उपचार करने को पशुपालन विभाग ने लगाया पशु चिकित्सा शिविर, 150 पशुओं का हुआ उपचार





खानपुर। क्षेत्र के फरिदहां में पशुपालन विभाग ने पशु चिकित्सा एवं पशु बांझपन शिविर का आयोजन किया। इस दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मवेशियों के साथ गांव के सैकड़ों पशुपालक पहुंचे। जहां पशुओं की समुचित देखरेख की जानकारी के साथ मवेशियों का इलाज भी किया गया। डिप्टी सीवीओ त्रिवेणी शंकर दुबे ने बताया कि पशुओं की बीमारियों को लेकर पशुपालकों में जागरुकता बढ़ी है। बताया कि शिविर में 150 से अधिक मवेशियों का उपचार किया गया। जिसमें पशु उपचार, औषधि वितरण, कृमिनाशक दवा वितरण, कीटनाशक दवा वितरण, गर्भ परीक्षण, बांझ पशु उपचार, बंध्याकरण, गर्भधारण संबंधी जानकारी पशुपालकों को दी गई। इन्द्रसेन सिंह ने बताया कि मौसम के अनुसार जानवरों में अलग-अलग तरह की बीमारियां होती हैं, जिसका समय पर उपचार आवश्यक है। इसके लिए विभाग द्वारा लगातार शिविर लगाकर किसानों और पशुपालकों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। जयप्रकाश, लालबहादुर यादव, सतीश सिंह, कमलेश कुमार, मनीष आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आपका शराब पीना मौलिक अधिकार है या राज्य का अधिकार, पढ़ें विशेष खबर -
मालगाड़ी की कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, कई घण्टों से रेल यातायात ठप >>