महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, कहा - ‘सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने को छोड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून का शिगूफा’





जखनियां। भाकपा माले की बैठक गुरूवार को कस्बा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हुई। जिसमें पार्टी के जिला सचिव अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने अपनी सभी नाकामियों को छिपाने के लिए अब जनसंख्या नियंत्रण कानून का शिगूफा छोड़ दिया है। पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अन्याय से कराह रहा है, किसान आत्महत्या करने को विवश है, देश का अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, अंधाधुंध निजीकरण के चलते देश का भविष्य अंधकार में हो गया है। युवाओं को नौकरी के लाले पड़े हैं, लेकिन इन मुद्दों पर सरकार का ध्यान नहीं है। सत्ता में रहने के लिए कारपोरेट घरानों को खुश रखना तथा देश में नफरत के बीज बोकर लोगों को मजहब व जाति के नाम पर जनता का विभाजन करना ही इनकी नियति है। ऐसी दशा में लोकतांत्रिक मूल्यों व संविधान की रक्षा करने के लिए आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है। कहा कि जनता के सामने संघर्ष के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। मांग किया कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाए। इस दौरान ब्लॉक कमेटी की संगठनात्मक एवं समस्या मूलक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गयी। रामअवध, फुलमैन, ईश्वर लाल गुप्ता, युवराज अंसारी, हरिलाल, अखिलेश पांडेय, अंबिका चौहान, रामजन्म राम, हरिनाथ प्रजापति, रामलाल, सूर्यभान सैनी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा पत्रक, कहा - ‘झूठ का पर्याय बन चुके हैं मुख्यमंत्री’
काला फीता बांधकर संविदाकर्मियों ने किया काम, विरोध जताकर सरकार के सामने रखी मांगें >>