काला फीता बांधकर संविदाकर्मियों ने किया काम, विरोध जताकर सरकार के सामने रखी मांगें





गाजीपुर। संविदा कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को संविदा कर्मियों ने पूरे प्रदेश में काला फीता बांधकर काम किया। इसी क्रम में गाजीपुर स्थित सीएमओ ऑफिस में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह के नेतृत्व में कर्मियों ने काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया। इसके अलावा पूरे जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर सभी एनएचएम कर्मियों व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा काला फीता बांधकर कार्य किया गया। विरोध के दौरान संविदाकर्मियों ने मांग करते हुए स्थानांतरण नीति को बहाल करने, संविदा कर्मचारियों के लिए समान वेतन समान कार्य को लागू करने, आउटसोर्सिंग को हटा कर एनचएम में समायोजित करने के साथ ही 25 प्रतिशत कोरोना प्रोत्साहन राशि सभी एनएचएम कर्मियों को देने की मांग की। इस मौके पर प्रभुनाथ, अनिल कुमार, अशोक कुमार, मो. अजहर खान, अनिल कुमार शर्मा, राधेश्याम यादव, सोमारू, राजेश कुमार, सुनील कुमार, अरुण कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, मिथिलेश कुमार प्रजापति, अशोक कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, कहा - ‘सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने को छोड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून का शिगूफा’
टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण, कोल्ड चेन के रखरखाव की दी जानकारी >>